चर्चा करते यूनियन के प्रतिनिधगण
चर्चा करते यूनियन के प्रतिनिधगण

हैदराबाद, 01 जुलाई। कोयला कामगारों के वेतन समझौते के लिए गठित जेबीसीसीआई की 5वीं बैठक हैदराबाद में हो रही है। बैठक से पहले चारों बीएमएस, एचएमएस, सीटू, एटक यूनियन के जेबीसीसीआई सदस्यों ने आपस में चर्चा की।

इसे भी पढ़ें : Job Alert : कोल इंडिया लिमिटेड में फिर निकली मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती, देखें विवरण :

चर्चा का मुख्य मुद्दा मिनिमम गारंटेड बेनिफिट (एमजीबी) था। यूनियन ने यह तय किया कि प्रबंधन का क्या ऑफर देता है पहले यह देखा जाएगा। ऑफर आने के बाद ही यूनियन द्वारा अपनी बात रखी जाएगी।

इसे भी पढ़ें : NCWA : दो वेज ऐसे जिन पर 7 माह में लग गई थी मुहर, इन 3 समझौतों में 4 साल से ज्यादा का लगा वक्त, 11वें में कितना समय?

इधर, जेबीसीसीआई की 5वीं बैठक प्रारंभ हो चुकी है।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing