दुर्गापुर, 24 नवम्बर। गुरुवार को केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के दौरे दौरान कहा कि कोयला सहित अन्य खनिज भंडार की रक्षा करना संबंधित राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है। इसको लेकर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

मीडिया से चर्चा करते हुए श्री जोशी ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के उन आरोपों का खंडन किया कि कोयला खदानों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) जिम्मेदार है, इसलिए कोयला चोरी या कोयले की तस्करी की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है।

श्री जोशी ने कहा कोयला खदानों में सीएसआईएफ की तैनाती है, लेकिन कोयला चोरी के मामलों में स्थानीस पुलिस के साथ मिलकर प्राथमिकी दर्ज की जाती है। ऐसे में पश्चिम बंगाल ही नहीं सभी राज्यों की जिम्मेदारी है कि वे कोयला सहित अन्य खनिज की सुरक्षा का भी निर्वहन करे।

कोयला मंत्री ने कोयला तस्करी घोटाले पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों द्वारा चल रही जांच पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing