कोरबा (IP News).  कुरालोई ए नार्थ (Kuraloi (A) North) कोल ब्लाॅक के लिए वेदांता लिमिटेड तकनीकी रूप से पात्रता हासिल कर ली है। शुक्रवार, 26 फरवरी को कोयला मंत्रालय ने इस आशय की सूचना जारी की। अब विधिवत रूप से यह कोल ब्लाॅक कंपनी को आबंटित हो जाएगा।

यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय द्वारा 9 दिसम्बर, 2020 को कमर्शियल माइनिंग के तहत चार कोल ब्लाॅक छेंदीपदा, छेंदीपदा-2, सेरेगरहा और कुरालोई ए नार्थ की नीलामी के लिए निविदा जारी की गई थी। इनमें केवल एक कोल ब्लाॅक कुरालोई ए नार्थ के लिए बोली मिली थी। यह खदान झारखण्ड में स्थित है। वेदांता लिमिटेड ने बोली जमा की थी। शेष तीनों कोयला खदानों के लिए किसी भी कंपनी ने रूचि नहीं दिखाई थी।

कुरालोई ए नार्थ कोल ब्लाॅक में 1680.23 मिलियन टन कोल रिजर्व है। इसके पूर्व नवम्बर में हुई नीलामी में वेदांता को ओड़िशा का राधिकापुर पश्चिम कोल ब्लाॅक प्राप्त हुआ था। झारखण्ड में स्थित कोल ब्लाॅक सेरेगरहा में 187.29 मिलियन टन कोयला भंडारित है।

  • Website Designing