नई दिल्ली, 29 जून। भारत के अगले उप राष्‍ट्रपति का चुनाव छह अगस्‍त को होगा। निर्वाचन आयोग ने आज एक वक्‍तव्‍य में बताया कि उप राष्‍ट्रपति पद के चुनाव के लिए पांच जुलाई को अधिसूचना जारी की जायेगी।

19 जुलाई तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। निर्वाचन आयोग ने बताया है कि उप राष्‍ट्रपति के चुनाव में राज्‍यसभा के 233 निर्वाचित और 12 मनोनीत सदस्‍यों के साथ लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्‍य हिस्‍सा लेते हैं। लोकसभा के महासचिव इस चुनाव में निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभाएंगे।

उप राष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्‍त को समाप्‍त हो रहा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing