नागपुर (IP News). शुक्रवार को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के नए अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक सीएमडी मनोज कुमार ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद मनोज कुमार ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
उसके बाद टीम वेकोलि को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 60 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य हम अवश्य प्राप्त कर लेंगे। श्री कुमार ने कर्मियों के जीवन तथा कोयले की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए सेफ्टी के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

इसके लिए उन्होंने आज 01 जनवरी से 31मार्च, 2021 तक MISSION : GATI (Goal Achievement Task Implementation) प्रारम्भ करने की घोषणा की। श्री कुमार ने इस मिशन में सभी के सक्रिय सहयोग की अपील की।
इसके बाद उन्होंने मुख्यालय के सभी विभागों में जाकर टीम के साथियों को नव वर्ष 2021की बधाई दी।

इस अवसर पर डीपी डॉ. संजय कुमार, डीटी अजित कुमार चैधरी, डीएफ आरपी शुक्ला, सीवीओ अमित कुमार श्रीवास्तव तथा जीएम कॉर्पोरेट सर्विसेज श्री तरूण श्रीवास्तव एवं कंपनी सचिव श्री रामेहर प्रमुखता से उपस्थित थे। उन्होंने सेफ्टी विभाग में पूजा की और सभी के सुरक्षित एवं उज्ज्वल भविष्य की कमाना की।

नए सीएमडी मनोज कुमार का संदेश:

  • Website Designing