वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सुरक्षा विभाग के प्रशिक्षु वर्ग को संबोधन करते हुए WCL के महाप्रबंधक (कार्मिक/मानव संसाधन/सुरक्षा) पी नरेन्द्र कुमार ने सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित बेसिक सुरक्षा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के 2023.10 बैच को संबोधित किया।

WCL में निरंतर चल रहे बेसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक शुभारंभ कार्यक्रम में श्री कुमार तथा वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्य सुरक्षा अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर विक्रान्त मलहन इंदौरा स्थित कौशल विकास केन्द्र में मौजूद थे।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वेकोलि के सभी 10 क्षेत्रों से आये 93 सुरक्षा प्रशिक्षु उपस्तिथि थे।

सुरक्षाकर्मियों को मूल प्रशिक्षण में हथियार चलाना, ICCC जैसी आधुनिक तकनीकी का प्रयोग, फोरेंसिक विज्ञान, जांच के विभिन्न तरीके, शस्त्र ज्ञान, आपदा में सुरक्षा विभाग से अपेक्षा आदि पर एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इसके अलावा प्रशिक्षु वर्ग को शारीरिक प्रशिक्षण,मार्शल आर्ट्स, ड्रिल आदि द्वारा मजबूत और सुरक्षा संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगी।

मुख्य अतिथि ने सुरक्षाकर्मियों को एक अच्छे नागरिक तथा कर्तव्य के प्रति सदा सजग रहने तथा राष्ट्र प्रेम को सर्वोपरि रखने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के प्रशिक्षण विभाग के सुरक्षा उपनिरीक्षक श्री एस डी खादिकर के नेतृत्व में संपन्न किया गया।

  • Website Designing