WCL सदस्यता सत्यापन का फाइनल रिजल्ट : HMS ने मारी बाजी, BMS को पछाड़ा

कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड क्षेत्र में श्रमिक संगठनों के सदस्यता सत्यापन के अंतिम आंकड़े सामने आए हैं। सर्वाधिक 9 हजार 518 सदस्यता के साथ हिंद मजदूर सभा एचएमएस ने बाजी मारते हुए भारतीय मजदूर संघ बीएमएस को दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है।

केंद्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव को बधाई देते हुए

नागपुर। कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड क्षेत्र में श्रमिक संगठनों के सदस्यता सत्यापन के अंतिम आंकड़े सामने आए हैं। सर्वाधिक 9 हजार 518 सदस्यता के साथ हिंद मजदूर सभा एचएमएस ने बाजी मारते हुए भारतीय मजदूर संघ बीएमएस को दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है। 2020 में बीएमएस टॉप पर था।

इसे भी पढ़ें : BMS के रेड्डी ने सीआईएल चेयरमैन को लिखा पत्र, अगले सप्ताह हो जेबीसीसीआई की बैठक और एक अक्टूबर को बोनस मीटिंग

पहले और दूसरे चरण सदस्यता सत्यापन के जो आंकड़े सामने आए हैं, इसके अनुसार एचएमएस के पक्ष में 9 हजार 518 सदस्यों का आंकड़ा आया है। बीएमएस की सदस्यता 8 हजार 968 पर आकर रूकी है। 7,143 सदस्य के साथ तीसरे नंबर पर एटक है। इंटक की सदस्यता 7,083 दर्ज हुई है।

चेक ऑफ सिस्टम के तहत दो चरणों में सदस्यता सत्यापन का कार्य हुआ। चेक ऑफ सिस्टम में श्रमिक संगठन सीटू सम्मिलित नहीं है।

यहां बताना होगा इस दफे सदस्यता अभियान बड़ा ही दिलचस्प और कश्मकश वाला रहा। राजनीतिक दलों की तरह श्रमिक संगठनों ने प्रचार अभियान चलाया। एक- दूसरे संगठन में जाने और आने का सिलसिला भी खूब चला।

इसे भी पढ़ें : SECL ने पोस्ट डिप्लोमा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के पदों पर चलाई कैंची!, HMS नेता नाथूलाल पांडेय ने डीपी से कहा 1100 आवेदन आमंत्रित करें

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड क्षेत्र में 2020 में सदस्यता के मामले में बीएमएस नंबर एक यूनियन थी। इस साल बीएमएस को पिछड़ना पड़ा है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing