WCL की माइन रेस्क्यू टीम ने 10 से 15 दिसंबर 2023 तक रामागुंडम में आयोजित 52वीं अखिल भारतीय खदान बचाव प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करते हुए ओवर-ऑल दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उच्च प्रबंधन ने WCL मुख्यालय में इस टीम से मुलाकात की।

CMD मनोज कुमार ने टीम के सभी सदस्यों को जीत की बधाई एवं भविष्य में भी उम्दा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने विश्वास जताया कि यह सफलता दैनंदिन रेस्क्यू कार्यों को बेहतर बनाने में प्रेरक साबित होगी। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी एवं कार्मिक) जे.पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए. के. सिंह, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के तकनीकी सचिव तरुण कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। सभी ने रेस्क्यू टीम को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि, “52वीं अखिल भारतीय खदान बचाव प्रतियोगिता” में पूरे भारत से 25 टीमों – कोयला क्षेत्र से 16 और गैर-कोयला क्षेत्र से 9 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में WCL की दो टीमों ने भाग लिया (टीम ए और टीम बी)। WCL टीमों ने निम्नलिखित पुरस्कार जीते।

  • Overall second: WCL Team- A
  • Overall Fourth: WCL Team – B
  • Rescue and Recovery- THIRD: WCL Team – B
  • FAB Drill – Second: WCL Team – B
  • FAB Drill – Third: WCL Team – A
  • First Aid test – third: WCL Team – B
  • Turn out and drill – second: WCL Team – A
  • Best captain: T Ramesh, WCL Team – A

साथ ही, कोल इंडिया की टीमों में WCL की टीम ओवरऑल प्रथम स्थान पर रही, यह उपलब्धि उसने पिछली पांच प्रतियोगिताओं में हासिल की है। अपनी टीम के अलावा WCL भारत की 9 अन्य खनन कंपनियों (निजी और पी.एस.यू दोनों) को बचाव प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है।

  • Website Designing