नागपुर, 08 जून। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु वेकोलि द्वारा कई पहल की जाती रही हैं। इसी कड़ी में ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान आज वेकोलि में 500 से अधिक फलदार एवं औषधीय पौधों का रोपण किया गया। यह मुहिम वेकोलि मुख्यालय के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में चलाई गई।

वेकोलि मुख्यालय में आयोजित वृक्षारोपण के कार्यक्रम में सीएमडी मनोज कुमार ने पौधारोपण कर इस मुहिम की शुरुआत की। इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) जे. पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए. के. सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने पौधारोपण किया।

वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (खनन/पर्यावरण) कौशिक चक्रवर्ती, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के तकनीकी सचिव तरुण कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (खनन) आलोक ललित कुमार, महाप्रबंधक (कार्मिक/जनसंपर्क) पी. नरेंद्र कुमार, मुख्य प्रबंधक सतीश गबाले, निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव अनिल कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण प्रमुखता से उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing