नई दिल्ली, 05 अप्रेल। दिल्ली के रामलीला मैदान पर देशभर से आए मजदूरों और किसानों का आना शुरू हो गया है। यहां CITU, AIKS, AIAWU के संयुक्त आव्हान पर मजदूर- किसान संघर्ष रैली का आयोजन किया जा रहा है।

संगठनों ने स्कीम वर्कर्स को नियमित करने, पेंशन, ग्रेच्युटी, एक्सग्रेश्यि, सामाजिक सुरक्षा का लाभ देने तथा न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए लागू किए जाने की मांग रखी गई है। इस रैली के जरिए मोदी सरकार की कारपोरेट परस्त नीतियों की भी मुखालफ की जाएगी।

  • Website Designing