सिंगरौली (IP News).  भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र एवं भारतीय को-ऑपरेटिव ग्रामीण विकास एवं निर्माण लिमिटेड, लखनऊ के बीच बुधवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में कुल 4 नग सामुदायिक भवन बनाने के लिये सहमति बनी द्य यह कार्य निगमित सामाजिक दायित्व के तहत 43.12 लाख रुपए की लागत से पूर्ण किया जाएगा

समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) पर एनसीएल की ओर से खड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक अमरनाथ पांडेय एवम भारतीय को-ऑपरेटिव ग्रामीण विकास एवं निर्माण लिमिटेड, लखनऊ के महाप्रबंधक पवन कुमार पांडेय ने हस्ताक्षर किये।

यह बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन वैवाहिक या अन्य कार्यक्रम , सार्वजनिक सभा तथा कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण शिविर इत्यादि आयोजित करने में काम आते हैं। साथ ही यहाँ पर बच्चों का टीकाकरण, प्रसूता महिलाओं के लिए खाद्य सामाग्री के वितरण तथा स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन जैसे अनेक समाजोपयोगी कार्य भी किये जाते हैं।

इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक (कार्मिक/सीएसआर), एनसीएल मो. परवेज, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक), खड़िया क्षेत्र एस सी राय तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि एनसीएल अपने आस पास के क्षेत्र में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, जल आपूर्ति, कौशल विकास, सड़कों व आधारभूत ढांचे के निर्माण तथा खेल, कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने जैसी आधारभूत सुविधाओं को पहुंचाने हेतु तत्परता से कार्य कर रही है।

  • Website Designing