35 साल के उम्र में इस खेल से रिटायरमेंट लेने के बाद उन्होंने कहा कि, ‘ये जानना हमेशा कठिन होता है कि सही समय कब है, लेकिन टीम के साथ एशेज टूर पर जाना पार्टी करना और खेलना और इसका हिस्सा बनना ही मेरा मुख्य लक्ष्य था।’

गौरतलब है कि पीटर सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 13वें सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं और 2010 में ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के खिलाफ अपने जन्मदिन पर उन्होंने एक हैट्रिक भी ली थी। सिडल ने अक्टूबर 2008 में मोहाली में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था और अपने करियर में उन्होंने आठ बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। जबकि टेस्ट क्रिकेट में 54 रन देकर 6 विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही।

सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 20 एकदिवसीय मैच भी खेले हैं, जिन्होंने फरवरी 2009 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2019 में भारत के खिलाफ खेला था। इस तरह कुल मिलकर सिडल अपने करियर में सफ़ेद गेंद से सिर्फ 17 विकेट ही ले पाए। जबकि टी20 क्रिकेट में सिडल ने सिर्फ 2 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 3 विकेट हैं।

  • Website Designing