कोरबा। कोरबा जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। अक्टूबर माह के आज तीसरे दिन एक साथ 213 संक्रमित मिले हैं।

आज देर शाम मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण अंचलों सहित शहरी क्षेत्र में संक्रमण ने विस्तार जारी रखा है। जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम रामपुर से 1 व ग्राम सुखरीकला से एक साथ 8 संक्रमित दर्ज हुए हैं। रजगामार क्षेत्र में 8, ग्राम खोडरी में 4, ढेलवाडीह से 15, तेलसरा रोड जंगल साइड से 3, छुरीकला के वार्ड क्र. 7,8,9 से कुल 5, सीपेट स्याहीमुड़ी से 3, दर्री जमनीपाली से एक ही परिवार के 6 सदस्य, पुरानी बस्ती रानी रोड से एक ही परिवार के 7 सदस्य संक्रमित हुए हैं। ये सभी संक्रमित कैलाश विहार एचटीपीपी, जमनीपाली, बांकी कालोनी, आदर्श विहार कुसमुण्डा कालोनी, सेंट्रल वर्कशॉप कोरबा, गेवरा बस्ती, सोमवारी बाजार के पास बांकी, प्रगति नगर, ग्राम खोडरी, ऊर्जा नगर दीपका, ग्राम झाबर, दीपका कालोनी, खुसरूडीह विजय नगर दीपका, ग्राम मोहनपुर, साडा कालोनी जमनीपाली, बलगी, चटाईनार, दर्री, यमुना विहार जमनीपाली, कावेरी विहार एनटीपीसी, बलगी रोड लाटा, ग्राम तालदेवरी, धनवारपारा कोरबा, ईरीगेशन कालोनी आईटीआई रामपुर, सेमीपाली हाउसिंग बोर्ड, न्यू रेलवे कालोनी, एमपी नगर, आरएसएस नगर, इंदिरा मार्केट बालको, ग्राम खरमोरा, आरपी नगर, सुभाष ब्लॉक, पंपहाउस, एसबीएस कालोनी, कांशीनगर, नेहरू नगर, जेपी कालोनी एसईसीएल, बालको कालोनी, ग्राम पंतोरा, भैंसमा, डिंगापुर, अमरैयापारा, गणेश चौक पथर्रीपारा, मोतीसागरपारा, गोकुलगंज, बुधवारी, बुधवारी बाजार, पुरानी बस्ती रानी रोड, ग्र्राम जर्वे, आईटीआई रामपुर, आरामशीन, भदरापारा, पाड़ीमार, बेलाकछार, हाउसिंग बोर्ड बालको, बालकोनगर, इन्दिरा नगर कोरबा, ढोढ़ीपारा, 100 बेड स्टॉफ, सीतामणी, 15 ब्लॉक झरनापारा, प्रेमनगर, अग्रसेन चौक कोरबा, सीएसईबी कालोनी, हरदीबाजार, ग्राम नवापारा रलिया, पाली, बांधाखार, वार्ड 3 व 7 पाली, शांतिनगर, सरईपाली, नोनबिर्रा पाली, रंगोले, मुरली, कोरबी पाली व पोड़ीउपरोड़ा से मिले हैं। इन्हें कोरोना का संक्रमण के आधार पर होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

  • Website Designing