Coal India
Coal India

कोरबा (IP News).  कोल इंडिया लिमिटेड अब एल्यूमिनियम सेक्टर में भी कदम रखने जा रही है। बताया गया है कि एपेक्स जेसीसी में इसका लेकर चर्चा की गई है। हालांकि अभी कोई खाका तैयार नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में इसमें निवेश होगा।

यहां बताना होगा कि अभी एल्यूमिनियम सेक्टर में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नाल्को क्रियाशील है। इसके अलावा निजी कंपनी बालको, वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को द्वारा एल्यूमिनियम तैयार किया जाता है। बालको भी पब्लिक सेक्टर का उपक्रम था, लेकिन 2002 में इसका विनिवेश किया गया।

सीआईएल ने सोल एनर्जी के क्षेत्र में 12 हजार करोड़ रुपए निवेश करने जा रही है। इसके तहत अनुषांगिक कंपनियों में सौर ऊर्जा केन्द्र विकसित किए जाएंगे। सीआईएल की योजना सोलर एनर्जी से 2024 तक 3000 मेगावाट उत्पादन की है।

  • Website Designing