दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी और फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने लोगों से कोविड स्थिति को देखते हुए ईद की नमाज घर पर ही अदा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस महामारी में लोग अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिये एहतियाती उपायों का कड़ाई से पालन करें। चांद नजर आने पर ईद-उल-फित्र 14 मई को मनाई जा सकती है।

दूसरी ओर इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना राशिद फिरंगी महली ने लोगों से अपील की कि, मैं सभी से बस यही गुजारिश करना चाहता हूं, जिस तरह कोरोना बीमारी ने अपना विकराल रूप ले रखा है। ऐसे में बेहतर यही है कि सभी लोग अपने घरों में ही रहें।

अपनों की जान बचाना हर किसी की जिम्मेदारी है, क्योंकि इस साल फिर महामारी खत्म नहीं हुई है ऐसे में लोगों की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। तो हम साभी ज्यादा ज्यादा लोगों की मदद करें इस बात का भी ध्यान हम सभी को रखना है।

  • Website Designing