कोरबा (आईपी न्यूज)। कोरोना संकट और इस कारण से लागू लाॅकडाउन का असर ब्लड बैंक पर भी पड़ा है। जिला चिकित्सालय, कोरबा का ब्लड बैंक भी रक्त की कमी से जुझ रहा था। चिकित्सालय प्रबंधन के लिए सिकलिन, थैलेसिमिया रोगियों, गर्भवती माताआंे तथा अन्य आपातकालीन स्थिति के समय ब्लड की आवश्यकता को पूरा करना एक चुनौती बन रहा था। इस बीच राज्य षासन ने निर्देश जारी किया कि शारीरिक दुरी का पालन करते हुये एक दिन में 5 सत्र आयोजित कर रक्तदान किया जा सकता है। एक सत्र में 5 लोग ही रक्तदान कर सकते हैं।

शासन के इस निर्देश के बाद जिला चिकित्सालय प्रबंधन ने ब्लड जुटाने के प्रयास प्रारंभ किए। इसी कड़ी में शनिवार को कोरबा शहर में स्थित कमला नेहरू महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवकों ने दो सत्र में 9 यूनिट ब्लड डोनेट किया। एनएसएस के जिला संगठक वायके तिवारी एवं महाविद्यालय के जिला कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द माधव उपाध्याय की पहल से यह संभव हो सका। जिला चिकित्सालय के सीएस डा. अरूण तिवारी, ब्लड बैंक प्रभारी डा. जीएस जात्रा ने एनएसएस की पूरी टीम का आभार जताया। ब्लड डोनेट कार्य का समन्वय काउंसलर वीणा मिस्त्री द्वारा किया गया।

  • Website Designing