झारखंड में सिमडेगा जिले में मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने आठ दिन तक चलने वाली 11वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्‍ट्रीय महिला चैम्पियनशिप का उदघाटन किया। यह चैम्पियनशिप 18 मार्च तक चलेगी।

इस अवसर पर हॉकी इंडिया के अध्‍यक्ष श्री ज्ञानेन्‍द्रो निंगोमबाम ने मुख्‍यमंत्री का स्‍वागत किया। खिलाडियों के साथ बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि सिमडेगा देश के हॉकी खिलाडियों की नर्सरी रहा है और यहां राष्‍ट्रीय स्‍तर की चैम्पियनशिप की मेजबानी होना राज्‍य और इसके लोगों के लिए गर्व का क्षण है। यह चैम्पियनशिप नवर्निमित एस्‍ट्रोटर्फ स्‍टेडियम में पहली बार हो रही है।

आज हिस्‍सा ले रही टीमों के बीच कुल सात मैच खेले जायेंगे। इसमें देशभर की 22 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं।  चैम्पियनशिप के उदघाटन मैच में आज मेजबान राज्‍य झारखंड का मुकाबला गुजरात हॉकी टीम से होगा।

  • Website Designing