वर्ल्ड आग्रेनाइजेशन आफ द स्काउट मूवमेंट (World Organization of the Scout Movement) एवं वर्ल्ड एसोसिएशन आफ गर्ल्स गाइड्स एंड गर्ल्स स्काउट्स (World Association of Girl Guides and Girl Scouts) को संयुक्त रूप से नोबल शांति पुरस्कार 2021 (Nobel Peace Prize) के लिए नामित किया गया है।

यहां बताना होगा 1907 में लार्ड बेडेन पावेल द्वारा स्थापित स्काउट आंदोलन विश्व के 216 देशों तक फैला हुआ है और 54 मिलियन से भी ज्यादा इसके सदस्य हैं। स्काउटिंग के जरिए युवाओं में चारित्रिक निर्माण का कार्य हो रहा है। विश्व समुदाय में अपनी विभिन्न गतिविधियों के लिए स्काउट आंदोलन की एक अलग पहचान है। भारत में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तहत स्काउट मूवमेंट का क्रियान्वयन हो रहा है।

नोबेल फाउंडेशन द्वारा स्वीडन के वैज्ञानिक अल्फ्रेड नोबेल की याद में वर्ष 1901 में शुरू किया गया यह शांति, साहित्य, भौतिकी, रसायन, चिकित्सा विज्ञान और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में विश्व का सर्वोच्च पुरस्कार है। इस पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति-पत्र के साथ 10 लाख डालर की राशि प्रदान की जाती है।

  • Website Designing