नई दिल्ली। मशहूर आलिम ए दीन और मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी का आज बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके इंतकाल की खबर से इस्लामिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

मशहूर धर्मगुरु व मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी और अमीर-ए-शरीयत बिहार झारखंड इमारते शरिया मौलाना वली रहमानी साहब का निधन हो गया।

मौलाना वली रहमानी पिछले कई दिनों से बीमार थे और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था, उन्हें आईसीयू में रखा गया था हालांकि बीच में उनकी तबीयत ठीक होने की खबर भी आई थी लेकिन शनिवार को दोपहर करीब 2:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली इस खबर से इस्लामिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई

मौलाना वली रहमानी के निधन पर मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी, जमीअत उलमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी, दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, दारुल उलूम वक्फ देवबंद के मोहतमिम मौलाना मोहम्मद सुफियान कासमी, ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह मुगेसी समेत देश के बड़े उलेमा ने मौलाना वली रहमानी के निधन पर गहरा रोष प्रकट करते हुए मौलाना के निधन को इस्लामिक जगत के लिए बड़ा नुकसान बताया है।

  • Website Designing