कोरबा (industrialpunch.com) प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के सभी गोठानों में आदर्श व्यवस्थाएं बनाने के लिए राज्य सरकार संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण योजना नरवा-गरूवा-घुरवा -बाड़ी योजना के तहत प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गोठानों का निर्माण कराया गया है, जहां गौमाता की सेवा सुश्रुषा की व्यवस्थाएं बनाई गई है।
सोमवार को गोकुलनगर में गोवर्धन पूजा के अवसर पर गोठान का शुभारंभ किया गया। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा निर्मित गोठान में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने गोवर्धन पूजा व गोठान की पूजा अर्चना की। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के विकास की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में गौवंश का योगदान सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, पशुपालन को अर्थव्यवस्था से जोड़ने, लोगों को रोजगार दिलाने तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने के प्रयास भी शासन द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष शासन ने प्रदेश में 1800 गोठान बनाए हैं। जिले के सभी गोठान आदर्श गोठान बने, इस दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में एक और गोठान बनाया जाएगा, जो गौशाला के रूप में भी संचालित होगा। इससे सड़कों पर गाय, बछडे़ विचरण नहीं करेंगे तथा लोग दुर्घटना का शिकार नहीं होंगे। इस अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने गोठान में गायों एवं बछड़ों को गुड के लड्डू व चारा खिलाया। इस अवसर पर निगम के अपर आयुक्त अशोक शर्मा, कमेटी के प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, पूर्व सभापति संतोष राठौर, पार्षद पालूराम साहू, कृष्णा द्विवेदी, मुख्य लेखाधिकारी पी.आर.मिश्रा, कार्यपालन अभियंता ए.के. शर्मा एवं एम.एन.सरकार, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी व्ही.के.सारस्वत, सहायक अभियंता एन.के.नाथ, तपन तिवारी, अनिरूद्ध सिंह, योगेन्द्र देवांगन, देवेन्द्र स्वर्णकार, गोयल सिंह विमल, राणा मुखर्जी, दीपक साहू, गगन दीवान, पी.एन.मिश्रा, भोजराम देवांगन, रोहित कश्यप, कन्हैया शर्मा, अरूण यादव, देव जायसवाल, भरत पटेल आदि उपस्थित थे।

  • Website Designing