कोल इंडिया परिवार की इस मासूम बच्ची का जीवन बचाने चाहिए 16 करोड़ की दवा, कोयला मंत्रालय व सीआईएल प्रबंधन संज्ञान ले …

सृष्टि रानी स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी (Spinal Muscular Atrophy) नामक बीमारी से पीड़ित है और एक फरवरी, 2021 से वेंटिलेटर पर है।

महज 22 माह की बच्ची जीवन और मौत से संघर्ष कर रही है। बच्ची को नया जीवन देने के लिए लगभग 16 करोड़ रुपए कीमत की दवा की आवश्यकता है। अब सवाल यह है कि इतनी बड़ी रकम आएगी कहां से, लेकिन 16 करोड़ रुपए की व्यवस्था हो सकती है। क्योंकि इस बच्ची का वास्ता कोल इंडिया परिवार से है। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया प्रबंधन के संज्ञान में न केवल इसे लाना होगा, बल्कि दबाव भी बनाना होगा।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनियों के विनिवेश की तैयारी शुरू!, CMPDI से हो रही शुरुआत, कोयला मंत्रालय ने भेजा पत्र

यहां बात हो रही है सीआईएल की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी एसईसीएल के दीपका परियोजना में नियोजित सतीश कुमार रवि और उनकी 22 माह की पुत्री सृष्टि रानी की। सृष्टि रानी स्पाइनल मस्कुलर अट्रोफी (Spinal Muscular Atrophy) नामक बीमारी से पीड़ित है और एक फरवरी, 2021 से वेंटिलेटर पर है। नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में उपचारार्थ सृष्टि रानी की जान बचाने के लिए चिकित्सकों को Zolgensma नाम की दवा (देखें AIIMS द्वारा जारी पत्र) की जरूरत है। इस दवा की कीमत लगभग 16 करोड़ रुपए है।

इसे भी पढ़ें : एसईसीएल छत्तीसगढ़ के सीपीपी उद्योगों को नहीं दे पा रहा पर्याप्त कोयला, उत्पादन का 50 % कोयला दूसरे राज्यों को दे रहे

बच्ची का परिवार इतना सक्षम नहीं है कि 16 करोड़ रुपए का खर्च वहन कर सके। चुंकि पिता बतौर कोयला कामगार देश की प्रगति में अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे में कोल प्रबंधन का भी फर्ज बनता है कि अपने कंपनी सामाजिक उत्त्रदायित्व कार्य के तहत बच्ची को नया जीवन देने आगे आए। तमाम कोयला कामगारों और श्रमिक संगठनों को भी चाहिए की वे सृष्टि रानी के इलाज के लिए 16 करोड़ रुपए कीमत की दवा उपलब्ध हो सके, इसके लिए एक मुहिम छेड़े।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

साभार : CIL Facebook Page

  • Website Designing