ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक की कोरोना वायरस वैक्सीन कोवैक्‍सीन (COVAXIN) के 18 साल से कम उम्र के लोगों पर ट्रायल को मंजूरी दे दी है। अब दो साल से 18 वर्ष के बच्‍चों पर भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन का ट्रायल 10 से 12 दिनों में शुरू हो जाएगा। DCGI ने 2-18 आयु वर्ग में COVAXIN के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दी है।

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत बायोटेक अगले 10-12 दिनों में 2 से 18 साल के बच्चों पर कोवैक्सिन के दूसरे/तीसरे फेस का क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि COVAXIN को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा दो से 18 साल के लोगों पर II/III ट्रायल के लिए अनुमोदित किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि अगले 10-12 दिनों में ट्रायल शुरू हो जाएगा। भारत बायोटेक के प्रस्ताव पर एक्‍सपर्ट कमिटी ने ट्रायल की सिफारिश की थी। कुछ दिन पहले बताया गया था कि कंपनी 525 वालंटियर्स पर अपनी वैक्‍सीन का फेज 2/3 ट्रायल करेगी। 2 साल से 18 वर्ष के बच्‍चों पर होने वाले ट्रायल को यह मंजूरी कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका और भविष्‍यवाणी को लेकर तैयारियों के मद्देनजर किया जा रहा है।

  • Website Designing