बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में 3 वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन (world class railway stations) बनाने की तैयारी की जा रही है। ये देश का पहला राज्य होगा, जहां 200 किलोमीटर के दायरे में एक साथ 3 वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें अगले 40 सालों के हिसाब से यात्री सुविधाएं दी जाएंगी। दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (SECR) के अंतर्गत बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य इसी साल दिसंबर में शुरू हो सकेगा।

मॉडल स्टेशन के ड्रॉइंग और डिजाइन से लेकर निर्माण के लिए एजेंसी निर्धारित करने जैसी अहम प्रक्रियाओं के चलते कार्य शुरू करने में समय लग रहा है, लेकिन निर्माण का काम इसी वर्ष शुरू कराया जाएगा। ये बात SECR जोन के CPRO साकेत रंजन ने दैनिक भास्कर से बताई। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि गुड्स ट्रेनों को चलाने के लिए यात्री ट्रेनों को कभी विलंबित नहीं किया गया। उन्होंने साफ किया कि तकनीकी तौर पर भी ऐसा नहीं सोचा जा सकता, क्योंकि गुड्स ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 60 किमी और यात्री ट्रेनें 110 किमी तक की गति से चल रही हैं।

200 किलोमीटर के दायरे में एक साथ 3 वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। 200 किलोमीटर के दायरे में एक साथ 3 वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। ऐसी स्थिति में गुड्स ट्रेनों को आगे करने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने बताया कि रेल लाइनों के विस्तार के दौरान कार्य की तकनीक में सुधार किया गया, जिसके चलते गाड़ियों को बंद करने की नौबत नहीं आई। अक्टूबर 2022 के बाद एसईसीआर की कोई यात्री ट्रेन कैंसिल नहीं की गई। 40 वर्षों की जरूरत के साथ विरासत की पूरी हिफाजतसाकेत रंजन ने कहा कि भारतीय रेलवे का मूल मंत्र है विकास के साथ विरासत को संजोया जाए।

इसी लिहाज से बिलासपुर सहित अन्य दोनों स्टेशनों के मूल स्वरूप को सुरक्षित रखते हुए आधुनिकीकरण का कार्य कराया जाएगा। मॉडल स्टेशन बनाने के लिए आने वाले 40 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रख कर यात्री सुविधाओं का विकास किया जाएगा। 3 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की प्रक्रिया चल रही है। 3 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की प्रक्रिया चल रही है। 1500 किमी नई रेल लाइन, 39 अमृत भारत स्टेशन उपलब्धिसीपीआरओ साकेत रंजन ने दावा किया कि 9 वर्षों में एसईसीआर और खासतौर पर छत्तीसगढ़ को कई उपलब्धियां हासिल हुईं।

नई रेल लाइन बिछाने के मामले में 1500 किमी रेल लाइन बिछाई गई। 620 किमी पर कार्य चल रहा है। डोंगरगढ़ और झारसुगड़ा तक इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास का कार्य कराया जा चुका है। सूरजपुर में दूसरी लाइन बिछाई जा रही है। तीसरी लाइन के आगे बिलासपुर में चौथी लाइन बिछाने का कार्य भी चल रहा है। अंतागढ़ से आगे नई रेल लाइन, रायपुर से टिटलागढ़ की ओर और नवागढ़ में रेलवे लाइन बिछाने का काम लगातार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 39 स्टेशनों में यात्री सुविधाओं का विकास, विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही 3 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने की प्रक्रिया चल रही है। मुख्यालय बिलासपुर से जुड़े उस्लापुर सैटेलाइट रेलवे स्टेशन में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। लिफ्ट तैयार हो चुकी है और पार्किंग व शेड का भी विस्तार किया जा रहा है।

  • Website Designing