ABKKMS : नई कार्यकारिणी का गठन, एसईसीएल के टिकेश्वर राठौर बने अध्यक्ष, महामंत्री के पद पर सुधीर घुरडे यथावत

भारतीय मजदूर संघ (BMS) से सम्बद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKKMS) का 18वां त्रैवार्षिक अधिवेशन नागपुर में आयोजित हुआ।

नागपुर, 25 फरवरी। भारतीय मजदूर संघ (BMS) से सम्बद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKKMS) का 18वां त्रैवार्षिक अधिवेशन नागपुर में आयोजित हुआ। इस अधिवेशन में त्रिवर्षीय नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

इसे भी पढ़ें : ABKKMS का अधिवेशन : कोयला मंत्री बोले – कोल सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़, श्रमिक इसकी नींव, इन विषर्य पर हो रही चर्चा

महामंत्री को छोड़ लगभग सभी पदों में बदलाव किया गया है। नई कार्यकारिणी इस प्रकार है :

अध्यक्ष : टिकेश्वर राठौर (SECL)
कार्याध्यक्ष : महेन्द्र सिंह (BCCL)
उपाध्यक्ष : अरूण प्रधान (MCL) , जयनाथ चौबे (ECL) , नारायणराव सराटकर (WCL) , अयोध्दा मिश्रा (NCL)
महामंत्री : सुधीर घुरडे (WCL)
संगठन मंत्री : अशोक मिश्रा (ECL)
मंत्री : माधव नायक (SECL) , राजकुमार सिंह (NCL) , मनोज कुमार रजक (CCL), महेन्द्र पाल सिंह (SECL) , राजगोपाल (NLCIL)
कोषाध्यक्ष : आशिष मूर्ति (WCL)

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री जोशी ने 11वें वेतन समझौते को लेकर कही बड़ी बात

अधिवेशन में इन विषयों पर चर्चा हुई और कार्ययोजना तैयार की गई :

  • कोयला उद्योग की स्थिति
  • विदेशी कोल
  • कोयला श्रमिकों का वेतनमान
  • कमर्शियल माइनिंग
  • लेबर कोड
  • प्रदूषण एवं पर्यावरण
  • कोल उद्योग का निजीकरण
  • घाटे के नाम पर बंद की जा रही भूमिगत खदान
  • कोयला उद्योग में ठेका मजदूरों की स्थिति

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing