नागपुर (IP News).  कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषांगिक कंपनियों में माइनिंग सरदार एवं ओव्हरमेन की भर्ती नहीं होने का मुद्दा उठाया गया है। इस संदर्भ में बीएमएस से सम्बद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री एवं जेबीसीसीआई के नवनियुक्त सदस्य सुधीर घुरडे ने सीआईएल चेयरमैन को पत्र लिखा है।

इसे भी पढ़ें: केन्द्रीय कर्मचारियों के ओवरटाइम पर चलेगी कैंची, सरकार ने सुविधाओं में कटौती का जारी किया फरमान

माइनिंग सरदार एवं ओव्हरमेन की भर्ती नहीं होने के साथ ही श्री घुरडे ने पत्र में लिखा है कि डीजीएमएस, धनबाद के माध्यम द्वारा कराई जाने वाली गैस टेस्टिंग और इससे संबंधित परीक्षाएं नहीं हुई हैंै या फिर इसमें विलंब हुआ है। इसी तरह अनुषांगिक कंपनियों में माइनिंग के छात्रों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी काफी विलंब से हुआ है। कोरोना महामारी के कारण कार्यालय इत्यादि संस्थान बंद रहे। इस वजह से माइनिंग के अधिकांश छात्र शैक्षणिक सहित अन्य दस्तावेज प्राप्त नहीं कर सके हैं अथवा इसे प्राप्त करने में विलंब हुआ है। ऐसे में इन छात्रों के आवेदन वैधानिक पदों की सीधी भर्ती के लिए आपत्र हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: एसईसीएल: कंपनी संचालन समिति की बैठक में उत्पादन और उत्पादकता पर जोर, इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

श्री घुरडे ने इस ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया है कि सीआईएल बोर्ड की 330वीं बैठक में माइनिंग सरदार एवं ओव्हरमेन की सीधी भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा में छूट देने का निर्णय लिया गया था। इसमें कम से कम 5 वर्ष की छूट दी जानी चाहिए।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing