दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput case) की मौत मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) के डॉक्टरों के पैनल की राय है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत हत्या नहीं, बल्कि खुदकुशी का ही मामला है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) के डॉक्टरों के एक पैनल (AIIMS panel) ने CBI को अपनी राय देते हुए यह बात कही है। NDTV को सूत्रों ने ये जानकारी दी है। NDTV के मुताबिक, पैनल ने अभिनेता के परिवार और उनके वकीलों की थ्योरी को खारिज कर दिया है कि उन्हें जहर दिया गया था और गला दबाकर मारा गया था।

34 वर्षीय फिल्म अभिनेता 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने शव परीक्षण के आधार पर इसे खुदकुशी का मामला करार दिया था, लेकिन सोशल मीडिया पर लगे आरोपों, सुशांत को न्याय दिलाने के लिए चलाए गए अभियानों और अभिनेता के परिवार (Sushant Singh Rajput family) के संदेह के आरोपों के बाद ये मामला CBI (Central Bureau of Investigation) को सौंप दिया गया।

NDTV के मुताबिक, AIIMS पैनल ने सुशांत मौत मामले में अपनी जांच पूरी कर ली है और CBI को अपनी चिकित्सीय-कानूनी राय देने के बाद फाइल बंद कर दी है। अब CBI उस रिपोर्ट के साथ अपनी जांच की कड़ियों को जोड़ रही है। सूत्रों ने बताया कि अब CBI सुशांत की मौत का एंगल खुदकुशी पर रख सकती है और उसके मुताबिक आगे जांच कर सकती है। मुंबई पुलिस ने भी मूल रूप से इसे खुदकुशी का केस ही मानकर जांच शुरू की थी।

सूत्रों ने बताया कि एम्स पैनल ने मुंबई के उस अस्पताल की राय पर अपनी सहमति जाहिर की है, जिसने अभिनेता का पोस्टमार्टम किया था। मुंबई के अस्पताल ने शव परीक्षण रिपोर्ट में मौत के कारण के रूप में फांसी के कारण श्वास अवरोध (asphyxia due to hanging) का जिक्र किया था। सूत्रों ने बताया कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य से भी लगता है कि अभिनेता ने खुदकुशी की है, उनकी हत्या नहीं हुई है। राजपूत के मित्रों और परिवार के सदस्यों ने कहा था कि वो खुदकुशी नहीं कर सकते हैं।

  • Website Designing