वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच अदा किए जा रहे हज को लेकर सऊदी सरकार सभी तरह के ज़रूरी कदम उठा रही है। सरकार ने इस साल हज के लिए बड़े पैमाने पर बदलाव किए है, खास तौर पर बिना अनुमति के हज अदा करने वालों के लिए सख्त सजा का प्रावधान रखा गया है।

इतना ही नहीं बल्कि हज यात्रियों के 20-20 सदस्यों के ग्रुप बनाए गए हैं जिन पर एक शख्स को स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है।

सऊदी सरकार ने पहली बार मस्जिद अल हरम में आने वाले और तवाफ करने वाले हाजियों पर तीन तरह की पाबंदियां भी लगाई हैं। पहली बार तवाफ कदूम के दौरान हज यात्रियों पर ये तीन प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

मक्का अखबार के मुताबिक, पहली पाबंदी यह होगी कि जो लोग तवाफ कदूम के लिए आएंगे उन्हें मस्जिद अल-हरम में प्रवेश करते समय अपने साथ सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

दूसरा प्रतिबंध यह होगा कि हज यात्री मस्जिद अल-हरम के आसपास के होटलों रिजर्वेशन नहीं कर पाएंगे यानी उन्हें इन होटलों में ठहरने की अनुमति नहीं होगी। और तीसरा प्रतिबंध यह होगा कि कोई भी हाजी सीधे तवाफ कदूम के लिए नहीं जा सकता है।

संबंधित संस्थानों ने निर्देश दिया है कि हज के मौसम में हज यात्रियों को मस्जिद-अल-हरम में नमाज़ के लिए इंतजार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जानकार सूत्रों ने बताया कि हज यात्री विशेष हज बसों से ही मस्जिद-अल-हरम जा सकेंगे। स्वागत केंद्रों पर बसें उपलब्ध रहेंगी। हर बस में 20 हज यात्री ही स्वागत केंद्र से मस्जिद-उल-हरम जाएंगे।

उधर, सरकार के हज डिपार्टमेंट की ओर से एक बयान में कहा गया है सऊदी सरकार हर तरह की परिस्थितियों में हज अदा कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि हज की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और हज की प्रक्रिया भी शुरू हो गई।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते 2020 में मात्र 1000 लोगों ने हज अदा किया था जबकि 2021 में भी कोरोना महामारी और लॉकडॉन की पाबंदियों के कारण सऊदी सरकार ने सिर्फ 60,000 स्थानीय वह सऊदी अरब में निवास करने वालों को ही हज करने की अनुमति दी है जिसके लिए कई तरह के बड़े बदलाव किए गए हैं।

ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर सभी 60,000 हज यात्रियों का चुनाव कर लिया गया है इसके अलावा बगैर अनुमति वाले लोगों को हज की जगह पर पहुंचने पर सख्त सजा का प्रावधान है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing