नई दिल्ली, 01 अगस्त : 5G स्पेक्ट्रम (5G spectrum auction) की नीलामी के 7वें दिन कुल 40 राउंड हुए। टेलीकॉम कंपनियों ने 1.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 5-जी स्पेक्ट्रम की नीलामी बहुत अच्छे से सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिसमें कुल बोली 1,50,173 करोड़ रुपये की लगाई गई। 72,098 मेगाहर्ट्ज़ में से 51,236 मेगाहर्ट्ज़ की बिकवाली हुई।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने 24,740 मेगाहर्ट्ज़ (700 MHz, 800 MHz, 1800 MHz, 3300 MHz & 26 GHz में) लिया है।

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने 6228 मेगाहर्टज़ (1800 MHz, 2100 MHz, 2500 MHz, 3300 MHz & 26 GHz में) लिया है।

अडानी डेटा नेटवर्क लिमिटेड ने 400 मेगाहर्ट्ज़ लिया है, मिलीमीटर-वेव में। भारती एयरटेल ने 19,867 मेगाहर्ट्ज़ (900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 3300 MHz & 26 GHz में) लिया है।

आम लोगों और उद्यमों को फाइव-जी सेवाएं प्रदान करने के लिए सफल बोली दाताओं को स्पेक्ट्रम सौंपा जाएगा।

इसमें 20 वर्ष की वैधता अवधि के साथ कुल 72 हजार मेगा हर्ट्ज से अधिक स्पेक्ट्रम की नीलामी की गई है। फोर-जी की तुलना में फाइव-जी सेवा में करीब 10 गुना अधिक गति और क्षमता है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing