ऑडी ने क्यू5 स्पोर्टबैक कूपे का खुलासा कर दिया है। क्यू5 स्पोर्टबैक कूपे का डिजाइन हाल लॉन्च किये गए क्यू5 फेसलिफ्ट पर आधारित है। यह कार भारत में 2021 में लॉन्च होगी। ऑडी क्यू5 स्पोर्टबैक पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में लॉन्च की जाएगी। इस कार में कई मॉडर्न फीचर्स व अपडेट दिए गए हैं। ऑडी स्पोर्टबैक कूपे में स्लोपिंग रूफलाइन इसे खास बनाता है।

कार में वही अपडेट व फीचर दिए गए हैं जो क्यू5 फेसलिफ्ट में मिलते हैं। ऑडी क्यू5 स्पोर्टबैक के फ्रंट में सिंगल फ्रेम ग्रिल दिया गया है जिसे कारण सामने से बड़ी दिखती है। कार के फ्रंट बंपर पर बड़ा एयर इन्टेक ग्रिल भी दिया गया है। कार के फॉग लैंप को क्रोम हाउसिंग के अंदर रखा गया है जिससे कार स्पोर्टी दिखती है।

ऑडी क्यू5 स्पोर्टबैक 18-इंच और 21-इंच अलॉय व्हील के विकल्प में उपलब्ध होगी। कार के निचले भाग में आगे और पीछे के बंपर और चारों दरवाजों के नीचे सिल्वर लाइनिंग दी गई है जो प्रीमियम लुक देते हैं। साथ ही खिड़कियों के चरों तरफ भी क्रोम लाइनिंग दी गई है।

कार में एलईडी हेडलाइट और ओएलईडी टेललाइट दिया गया है। कार के इंटीरियर में कई रंग के लाइट लगाए गए हैं, कार का दरवाजा खुलते ही यह एक अलग ही अनुभव प्रदान करते हैं। डायनामिक लाइटिंग मोड दिया गया है।

ऑडी क्यू5 स्पोर्टबैक में 12.3-इंच का हेड्सअप डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गाय है। कार में 10.1-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसे ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट से लिया गया है।

इस कार में ऑडी का नया एमआईबी 3 मॉडुलर इंफोटेनमेंट प्लेटफॉर्म दिया गया है, जो ऑडी क्यू5 के पुराने मॉडल से 10 गुना अधिक तेज है। कार में कनेक्टेड कार फीचर के साथ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल किया गया है जो कार की सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाती है।

ऑडी क्यू5 स्पोर्टबैक में 570 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है जो पिछले मॉडल के मुकाबले 10-लीटर कम है। इंजन की बात करें तो इस कार में 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगाया गया है जो 204 Bhp पॉवर के साथ 400 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। भारत में ऑडी क्यू5 स्पोर्टबैक का सीधा मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स4 और मर्सिडीज-बेंज जीएलसी कूपे से है।

  • Website Designing