अयोध्‍या : राम मन्दिर के गर्भ गृह का निर्माण कार्य योगी आदित्‍यनाथ द्वारा आधारशिला रखने के साथ शुरू

देशभर से आये संत इस अवसर पर उपस्थित थे। शिला पूजन का सजीव प्रसारण किया गया। तराशी हुई पहली शिला को योगी आदित्‍यनाथ ने अभिजीत मुहूर्त में ठीक 11 बजकर 15 मिनट पर स्‍थापित किया।

अयोध्‍या, 01 जून। उत्‍तरप्रदेश में अयोध्‍या में निर्माणाधीन राम मन्दिर के गर्भ गृह का निर्माण कार्य मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा आधारशिला रखने के साथ शुरू हो गया है।

देशभर से आये संत इस अवसर पर उपस्थित थे। शिला पूजन का सजीव प्रसारण किया गया। तराशी हुई पहली शिला को योगी आदित्‍यनाथ ने अभिजीत मुहूर्त में ठीक 11 बजकर 15 मिनट पर स्‍थापित किया।

मन्दिर निर्माण का प्रभार संभाल रहे श्रीराम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्‍यास ने बताया है कि गर्भ गृह के लिए राजस्‍थान की मकराना की पहाडि़यों का सफेद संगमरमर इस्‍तेमाल किया जायेगा। इन्‍हें तराशने का काम दो वर्कशॉप में किया जा रहा है।

अयोध्‍या के लोगों के लिए यह बहुत बडा दिन है और इसे बडे स्‍तर पर मनाने की योजना है। वहां सभी मन्दिरों को सजाया गया है और शाम में मिट्टी के दीये जलाये जायेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्ष 2020 में पांच अगस्‍त को मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन में हिस्‍सा लिया था, जिसके बाद मन्दिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing