नई दिल्ली, 27 जून। चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही को खत्म होने में चार दिन शेष रह गए हैं। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने 26 जून तक की स्थिति में 152.74 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है। पहली तिमाही का टारगेट 165.94 मिलियन टन का है। सीआईएल ने 26 जून की स्थिति में कोल डिस्पैच 169.70 मिलियन टन किया है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया की इस कंपनी की बंद दो खदानों को उत्पादन में लाने की कवायद

कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनियों में BCCL, NCL, WCL, MCL ने पहली तिमाही का उत्पादन लक्ष्य पार कर लिया है, जबकि पहली तिमाही खत्म होने में चार दिन बचे हैं।

देखें कंपनीवार उत्पादन के आंकड़े (01 अप्रेल से 26 जून तक की स्थिति में, मिलियन टन में) :

कंपनी         लक्ष्य     उत्पादन
ईसीएलः      10.51- 8.15
बीसीसीएलः   7.03- 7.48
सीसीएलः     16.71- 14.94
एनसीएलः    29.64- 30.95
डब्ल्यूसीएलः 13.68- 13.73
एसईसीएलः  41.00- 34.28
एमसीएलः   40.13- 43.19

इसे भी पढ़ें : JBCCI : कोल इंडिया की बैलेंस शीट सामने रख MGB पर होगी बात, BMS नेता सुरेन्द्र पांडेय ने कहा- मुनाफे में कामगारों का बराबरी का हक

एससीसीएल ने 16.20 एमटी उत्पादन किया

इधर, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) ने 26 जून तक की स्थिति में 16.20 मिलियन टन कोयला उत्पादन दर्ज किया है। इसी तरह कैप्टिव कोल ब्लॉक्स ने 18.29 मिलियन टन उत्पादन किया है।

  • Website Designing