बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के सिंटर प्लांट में ईएसपी-2 के टीआर सेट के रिनोवेटेड कंट्रोल रूम का उद्घाटन अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी द्वारा किया गया.

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (आरएमएचपी) डी कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) बी के बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी), शालिग्राम सिंह, महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) अतानु हाजरा, महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) आई मुखर्जी, महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) सी ठाकुर, महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) अंशुमाली सहित सिंटर प्लांट के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

ईएसपी-2 के टीआर सेट के रिनोवेटेड कंट्रोल रूम से सभी टीआर सेट का परिचालन सुचारू रूप से करने के साथ-साथ इसके सभी पारामीटर्स को नियंत्रित किया जा सकेगा जिससे इग्ज़ोस्टर के इम्पेलर की लाइफ तो बढ़ेगी ही सिंटर की गुणवत्ता एवं उत्पादकता में बेहतरी होगी.

सिंटर प्लांट में ईएसपी-2 के टीआर सेट के इस कंट्रोल रूम का रिनोवेशन करने में सिविल अभियंत्रण विभाग के मुख्य महाप्रबंधक शालिग्राम सिंह के मार्गदर्शन में सहायक महाप्रबंधक (सीईडी) पी मिंज, सहायक महाप्रबंधक (सीईडी) बी चंद्रा, सहायक महाप्रबंधक (सीईडी) एस इमाम, सहायक महाप्रबंधक (सीईडी) मो. कासिफ, सहायक महाप्रबंधक (एसआईजीएस) पी के स्वाइन का अहम योगदान रहा.

  • Website Designing