केन्‍द्र ने 3 चरणों में 157 नये मेडिकल कॉलेज बनाने की दी मंजूरी

केन्‍द्र सरकार ने तीन चरणों में एक सौ 57 नये मेडिकल कॉलेज स्‍थापित करने की मंजूरी दी है। इसके अलावा देश में अब तक 70 मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं।

केन्‍द्र सरकार ने तीन चरणों में एक सौ 57 नये मेडिकल कॉलेज स्‍थापित करने की मंजूरी दी है। इसके अलावा देश में अब तक 70 मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं।

लोकसभा में एक लिखित उत्‍तर में केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री डॉ. भारती पवार ने कहा है कि मंत्रालय ने नये मेडिकल कॉलेजों को जिला अस्‍पतालों और रेफरल अस्‍पतालों से जोडने की केन्‍द्रीय सहायता योजना शुरू की है।

उन्‍होंने कहा कि उन आकांक्षी जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां कोई सरकारी या निजी अस्‍पताल नहीं है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing