कोरबा (IP News). कोयला कामगारों के मंहगाई भत्ता (DA) पर रोक लागाने की आशंका को लेकर सीटू ने कोल इंडिया प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा था। सीआईएल की सभी अनुषांगिक कंपनियों में कोल इंडिया प्रबंधन का पुतला फूंका गया और प्रदर्शन जारी रखा गया। सीटू ने अधिकारियों का डीए बंद करने की आंड़ लेकर कामगारों के मंहगाई भत्ते पर भी रोक लागाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। इसको लेकर कोल वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव एवं कोल इंडिया जेबीसीसीआई सदस्य डीडी रामानंदन ने प्रबंधन को पत्र भी लिखा था। साथ ही डीए भुगतान किए जाने का आदेश जारी करने कहा गया था।

इधर, एसईसीएल के सीटू नेता वीएम मनोहर ने बताया कि डीडी रामानंदन ने कहा है कि सीआईएल प्रबंधन ने उनसे चलाए जा रहे आंदोलन को बंद करने का आग्रह किया है। सीआईएल प्रबंधन द्वारा डीए भुगतान का आदेश जारी किया जा रहा है, जो कर्मियों के इस माह के वेतन में जुड़ेगा। सीटू नेता मनोहर ने बताया कि श्री रामानंदन ने कहा है कि प्रबंधन की कथनी और करनी में अंतर है। ऐसे में आंदोलन तभी वापस लिया जाएगा, जब प्रबंधन डीए भुगतान का आदेश जारी कर दे।

 

  • Website Designing