दो दिवसीय दौरे पर एसईसीएल (SECL) पहुंचे कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) ब्रजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा संध्या एसईसीएल मुख्यालय स्थित औडीटोरियम में सतर्कता पर एक विशेष व्याख्यान दिया गया।
एसईसीएल कर्मियों को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्र के विकास में हर कोल इंडियन का महत्वपूर्ण योगदान है। कहा जाता है कि जो जीता वही सिकंदर लेकिन मैं कहना चाहूँगा कि जो जीता वही कोल इंडियन। आप सभी की मेहनत का ही फल है कि ही में कोल इंडिया को हाल ही में भारत की 10 सबसे ज़्यादा लाभप्रद कंपनियों में स्थान मिला है।
इसे भी पढ़ें : SECL : चिरमिरी ऑपनकास्ट में समय से पहले हुई ब्लास्टिंग, कई मजदूर घायल
श्री त्रिपाठी ने इस वर्ष की सतर्कता थीम “सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी” पर जोर दिया और सभी से सामूहिक प्रयासों द्वारा संगठन में ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक आचरण की संस्कृति को सशक्त बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि – “Vigilance is by you, Vigilance is for you, and Vigilance is with you always” (सतर्कता आपसे है, आपके लिए है और सदा आपके साथ है)— यही सतर्कता की सच्ची भावना है, जो प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी में जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करती है।
इस अवसर पर सीएमडी एसईसीएल श्री हरीश दुहन ने कहा कि मैं टीम एसईसीएल के हर कर्मी से आह्वान करना चाहूँगा कि हम अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करें और यह हम सबकी साझा ज़िम्मेदारी है।
एक नई पहल के तहत कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सतर्कता से जुड़े प्लाकार्ड अपने हाथों में लेकर सतर्कता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इसके साथ ही औडिटोरियम आगमन पर सभी अतिथियों ने सतर्कता की थीम पर एक हस्ताक्षर अभियान में भी भाग लिया।
व्याख्यान के पश्चात सीवीओ सीआईएल श्री त्रिपाठी ने एसईसीएल मुख्यालय के सतर्कता विभाग के अधिकारियों के साथ संवाद सत्र में भी भाग लिया।
कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (संचालन) एन फ़्रेंकलिन जयकुमार, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, एसईसीएल सीवीओ हिमांशु जैन, महाप्रबंधक (सतर्कता) कोल इंडिया संजय कुमार झा, महाप्रबंधक (सतर्कता) एसईसीएल, एन नागेस्वर राव, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : इंटक नेता जयमंगल का राहुल गांधी को सुझाव, NCWA 9.4.0 को बहाल कराने सदन से सड़क तक लड़ना होगा
इस अवसर पर सीवीओ कोल इंडिया श्री त्रिपाठी द्वारा सभी को इंटेग्रीटी प्रोमिस दिलाया गया। साथ ही एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) एन फ़्रेंकलिन जयकुमार द्वारा अंग्रेज़ी में एवं निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार द्वारा हिन्दी में सभी को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।
अंत में महाप्रबंधक (सतर्कता) एसईसीएल एन नागेस्वर राव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा मंच संचालन की ज़िम्मेदारी वरुण शर्मा, प्रबन्धक (एचआर) ने निभाई।
industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join









