Advertisement

कोरबा, 06 अक्टूबर। सोमवार को एसईसीएल (SECL) चिरमिरी के ऑपनकास्ट माइंस में समय से पहले हुई ब्लास्टिंग होने से कई कर्मचारी घायल हो गए। इस कारण कुछेक वाहनों को भी क्षति पहुंची है।

इसे भी पढ़ें : इंटक नेता जयमंगल का राहुल गांधी को सुझाव, NCWA 9.4.0 को बहाल कराने सदन से सड़क तक लड़ना होगा

एसईसीएल प्रबंधन के जनसंपर्क अधिकारी डा. सनीश चन्द्र ने बताया कि समय से पहले ब्लास्टिंग की घटना दोहपर में घटित हुई। पीआरओे के अनुसार कर्मचारियों ने ब्लास्टिंग की प्रक्रिया पूरी की। चार्जिंग की तैयारी कर कर्मचारी जैसे ही निकले ब्लास्टिंग हो गई। अचानक हुई इस ब्लास्टिंग से कर्मचारी बाल- बाल बच गए, लेकिन उन्हें चोट पहुंची। घायलों को तत्काल रिजनल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 4- 5 कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई। वहीं 2- 3 कर्मचारियों का इलाज चल रहा है।

पीआरओ ने बताया कि रिमोट से ब्लास्टिंग की जाती है, लेकिन संभवतः तकनीकी कारणों से यह समय से पहले हो गई। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि ब्लास्टिंग समय से पूर्व कैसे हुई।

Advertisement

इसे भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश के नामचिक- नामफुक में पहली वाणिज्यिक कोयला खदान का होगा शुभारंभ

दूसरी ओर बताया जा रहा है कि कर्मचारी ब्लास्ट करने के लिए डेटोनेटर में बारूद भर रहे थे। इसी दौरान बारूद में विस्फोट हो गया।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

Advertisement