नई दिल्ली, 31 मार्च। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति के एक दिन पूर्व ही 700 मिलियन टन (MT) के उत्पादन लक्ष्य को पार कर लिया। 30 मार्च की स्थिति में सीआईएल का उत्पादन 700.36 मिलियन टन रहा। 2021- 22 में 622.64 मिलियन टन कोयला उत्पादन हुआ था।

इसे भी पढ़ें : JBCCI में एंट्री मिलते ही इंटक नेता जमा का आया बयान, कामगारों के हितों को लेकर यह कहा

देखें कंपनीवार उत्पादन (30 मार्च की स्थिति में, आंकड़े मिलियन टन में) :

  • MCL  – 192.78
  • SECL – 166.12
  • NCL  – 130.81
  • CCL  – 75.63
  • WCL – 63.96
  • BCCL – 36.04
  • ECL – 34.82
  • NEC – 0.20
  • Website Designing