इंदौर, 31 मार्च। इंदौर के पटेलनगर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे में अब तक 36 की मौत हो चुकी है। 20 लोगों का इलाज चल रहा है। इंदौर के पुलिस आयुक्त मकरंद देओस्कर ने बताया कि बचाव कार्य जारी है। 35 शव बरामद किए गए हैं, एक व्यक्ति लापता है, तलाश जारी है। आर्मी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। मलबे के कारण बचाव कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

गुरुवार को इस मंदिर में रामनवमी की पूजा हो रही थी। मंदिर परिसर में स्थित बावड़ी की गर्डर फर्शी से बनी छत पर 60 से ज्यादा श्रद्धालु बैठे हुए थे। अचानक छत भरभरा कर गिर पड़ी। लोग 60 फीट गहरी बावड़ी में गिर गए।

बताया गया है कि मंदिर समिति ने बिना अनुमति 30 साल पहले बावड़ी को अवैध ढंग से ढक दिया था। लोगों को पता नहीं था कि वे बावड़ी के उपर बनी छत पर बैठे हुए हैं। पिछले साथ अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर नगर निगम ने नोटिस जारी किया था। समिति के अध्यक्ष सेवाराम गलानी ने बावड़ी खोलने की बात कही थी। बताया है कि नेताओं के हस्तक्षेप के बाद केवल नोटिस देकर छोड़ दिया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैंने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए राहत राशि देंगे और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

  • Website Designing