CIL Head Office
CIL Head Office

नई दिल्ली, 31 जनवरी। मंगलवार को कोल इंडिया लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 70.13 फीसदी बढ़कर 7,755.55 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,558.39 करोड़ रुपये था। कोल इंडिया ने बताया कि तीसरी तिमाही में उसकी कारोबार से आमदनी 23.68 फीसदी बढ़कर 35,169.33 करोड़ रुपये रहा। यह इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 28,433.50 करोड़ रुपये था।

कोल इंडिया प्रबंधन ने बताया कि दिसंबर तिमाही के दौरान उसने 18.006 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया, जबकि इसका ऑफटेक 17.578 टन का रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले अधिक है क्योंकि पिछले साल इस तिमाही में कोल इंडिया का उत्पादन 16.381 करोड़ टन और ऑफटेक 17.376 करोड़ टन रहा था।

कोल इंडिया ने नतीजों के साथ योग्य शेयरधारकों को प्रति शेयर 5.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि डिविडेंड के उद्देश्य से 8 फरवरी 2023 को रिकॉर्ड तय किया गया है। वहीं डिविडेंड का पैसा 2 मार्च तक शेयरधारकों के खाते में क्रेडिट होगा। कोल इंडिया ने इससे पहले नवंबर में भी 15 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था।

  • Website Designing