नई दिल्ली, 31 जनवरी। बुधवार को कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी (Coal Minister Pralhad Joshi) द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO) के फोकस्ड क्लेम प्रोसेसिंग और सेटलमेंट पोर्टल लॉन्च किया गया।

इसे भी पढ़ें: नम आंखों के साथ सीएमडी भोला सिंह को NCL परिवार ने दी भावपूर्ण विदाई

इस पोर्टल की शुरुआत होने से बेहतर रिकॉर्ड प्रबंधन के साथ-साथ पारदर्शिता बढ़ाने में मदद मिलेगी एवं समस्याओं का त्वरित निपटान भी हो सकेगा। सी-डेक द्वारा विकसित यह वेब पोर्टल 3.5 लाख सीएमपीएफ सदस्यों की आवश्यकताओं को पूरा करेगा और 6 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को लाभान्वित करेगा।

इसे भी पढ़ें: कोल सेक्टर में हड़ताल : CIL को 13 बिन्दुओं वाला चार्टर ऑफ डिमांड सौंपा गया

कोल इंडिया के सीएसआर कार्यों का शिलान्यास

आज के कार्यक्रम में कोयला मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी जी द्वारा कोल इंडिया लिमिटेड के सीएसआर कार्यों का शिलान्यास भी किया जिसमें झारखंड के 200 सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर लैब बनाने के लिए सीएसआर परियोजनाओं शामिल रही। इसके साथ कौशल विकास के क्षेत्र में में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की तकनीकी साझेदारी के साथ, कोल इंडिया अपनी सभी अनुषंगी कंपनियों में में कौशल विकास केन्द्रों को स्थापित करेगा। इसके साथ ही कंपनी 655 बेरोजगार अभ्यर्थियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

  • Website Designing