नई दिल्ली, 14 जून। नेशनल हेराल्ड मामले ईडी द्वारा दूसरे दिन भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। राहुल आज सुबह पहले कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। यहां से वो प्रियंका गांधी के साथ ईडी के दफ्तर तक आए। राहुल को छोड़ प्रियंका वापस लौट गईं।

इधर, राहुल के साथ पैदल मार्च कर जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेना षुरू किया। रणदीप सिंह सुरजेवाला को पुलिस ने घसीटकर पुलिस वैन में बिठाया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी और अन्य को पुलिस हिरासत में लेकर तुगलक रोड थाने ले जाया गया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने कहा कि हम लोग आराम से पैदल जा रहे थे और मैं सुरक्षाकर्मियों के साथ जा रहा था, लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया तो अब हमारे पास बैठने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।

बघेल ने कहा कि जब तक ये लोग जुर्म उठाते रहेंगे हम लोग इसी प्रकार से प्रदर्शन करते रहेंगे। केंद्र सरकार हमें ये बता दें कि 8 साल में ईडी, आईटी और सीबीआई ने बीजेपी नेता के खिलाफ एक भी कार्रवाई की हो।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये समझ से परे है कि यहां की पुलिस प्रशासन को सरकार की ओर से कितना बड़ा दबाव झेलना पड़ रहा है। कानून अपना काम करे, 144 लगा है तो आप हिरासत में ले लीजिए लेकिन आप पार्टी कार्यालय में आने से नहीं रोक सकते हैं, लोकतंत्र की हत्या हो रही है।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कानून के मुताबिक तो पूछताछ के बाद व्यक्ति भेज देते हैं और अगली तारीख देते हैं। कांग्रेस पार्टी के लोग डरने वाले नहीं है, यह सत्याग्रह करते रहेंगे और अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे।

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, सत्यमेव जयते! सत्याग्रह होगा और ये लड़ाई गांव-गांव, गली-गली, कूचे-कूचे तक पहुंचेगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing