पंजाब कांग्रेस में घमासान जारी है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने राहुल गांधी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद सुनील जाखड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच में किसी भी तरह संघर्ष नहीं है। जबकि तीन सदस्यीय समिति में शामिल हरीश रावत ने कहा कि हमने नवजोत सिंह सिद्धू के मुद्दों का संज्ञान लिया है।

दरअसल पंजाब कांग्रेस की समस्याओं के समाधान के लिए आलाकमान ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था। जिससे मंगलवार को अमरिंदर सिंह ने मुलाकात की और पंजाब की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। फिलहाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस मामले को सुलझाने में जुटे हुए हैं।

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद जानकारी दी कि हमने नवजोत सिंह सिद्धू के मुद्दों का संज्ञान लिया है, बाकी मामला संगठन से संबंधित है। संगठनात्मक राजनीतिक सवालों के लिए समिति ने रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को दे दी है। 8-10 जुलाई तक कांग्रेस अध्यक्ष का निर्णय आ जाएगा। इस बीच मीडियाकर्मियों ने हरीश रावत से नवजोत सिंह सिद्धू को दिल्ली बुलाए जाने से जुड़ा हुआ सवाल किया। जिस पर उन्होंने हां कहते हुए जवाब दिया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing