नई दिल्ली, 30 जून। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन और वाणिज्‍य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्‍ली में व्‍यापार सुधार कार्य योजना-2020 जारी की। रिपोर्ट में सात राज्‍यों को सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन की श्रेणी में रखा गया है।

ये राज्‍य हैं- आंध्रप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब, तेलंगाना और तमिलनाडु। वित्‍त और वाणिज्‍य मंत्रालय ने बताया है कि बीस राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों ने केन्‍द्रीय निरीक्षण प्रणाली लागू की है।

इन राज्‍यों ने व्‍यापार में आसानी के लिए सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन और उन्‍नत सेवा वितरण प्रणाली को अपनाया है। खास बात यह है कि सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले सात राज्यों में 5 गैर बीजेपी शासित हैं, दो राज्य ही भाजपा शासित हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing