पूर्व सीएम डा. रमन सिंह ने कहा- भूपेश सरकार आर्थिक दिवालियापन की शिकार, कोरबा के कलेक्टर व एसपी पर लगाया बड़ा आरोप, सुनें पूरा बयान : 

बुधवार को कोरबा जिले के दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार आर्थिक दिवालियापन की शिकार हो चुकी है। राज्य सरकार 40 हजार करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी हुई है।

कोरबा, 08 दिसम्बर। बुधवार को कोरबा जिले के दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार आर्थिक दिवालियापन की शिकार हो चुकी है। राज्य सरकार 40 हजार करोड़ रुपए के कर्ज में डूबी हुई है।

कोरबा प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए डा. सिंह ने कोरबा जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक पर भी बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिले के कलेक्टर, एसपी कोल माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। प्रति टन 100 रुपए के हिसाब से महीने में 100- 120 करोड़ रुपए की वसूली हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि आखिर ये पैसा कहां जा रहा है।

इसी तरह रेत माफियाओं को भी संरक्षण दिया जा रहा है। डा. रमन सिंह ने यहां तक कहा कि कोरबा जिले में कलेक्टर, एसपी की नियुक्ति पेमेंटशीट यानी ऑक्शन के जरिए हो रही है।

कोरबा के रिस्दी में स्थित देवू पॉवर को आबंटित जमीन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम भूपेश बघेल, राजस्व मंत्री पर आरोप मढ़ा। उन्होंने कहा कि सीएम, राजस्व मंत्री एवं एक तांत्रिक द्वारा जमीन के लिए लार टपकाई जा रही है। डा. रमन सिंह ने इसे एक बड़ा स्कैंडल करार दिया।

सुनें (Audio) पूर्व मुख्यमंत्री डा. सिंह द्वारा प्रेस वार्ता में कही गई पूरी बात :

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing