नागपुर, 29 दिसम्बर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) की मुरपार भूमिगत खदान में नियोजित 175 कामगारों का स्थानांतरण आदेश रद्द करवाने के लिए श्रमिक संगठनों की संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला है। प्रबंधन द्वारा आश्वासन के बाद भी स्थानांतरण आदेश रद्द नहीं किए जाने पर चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया गया है।

इस संदर्भ में एचएमएस नेता शिवकुमार यादव ने बताया कि 175 कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश रद्द करने को लेकर उमरेड क्षेत्र के महाप्रबंधक एवं उप मुख्य श्रमि आयुक्त (केन्द्रीय) के कार्यालय में वार्ता की गई थी। इस वार्ता का कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया था। एचएमएस, बीएमएस, एटक, सीटू, इंटक के संयुक्त संघर्ष समिति ने 12 दिसम्बर, 2022 को डब्ल्यूसीएल के सीएमडी को नोटिस दिया था। इस नोटिस के बाद 24 दिसंबर, 2022 को अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एवं अन्य सभी निदेशकगण से विस्तृत चर्चा हुई। सीएमडी ने 26 दिसम्बर तक सकारात्मक निर्णय देने की बात कही थी, किंतु निर्णय नहीं आने पर निदेशक (कार्मिक) तथा निदेशक (तकनीक) के साथ वार्ता की गई। इस वार्ता में कहा गया कि सीएमडी से बात कर 27 दिसम्बर तक यूनियन को सूचना दे दी जाएगी। 28 दिसम्बर तक स्थानांतरण स्थगित करने के संबंध मे कोई सूचना नहीं दी गई।

प्रबंधन के रवैये को देखते हुए 29 दिसम्बर को संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई तथा आंदोलन का निर्णय लिया गया। इसके तहत 31 दिसम्बर को क्षेत्रीय कार्यालय उमरेड क्षेत्र से आवासीय कॉलोनी तक शाम 06 बजे से 08.00 बजे तक मषाल मोर्चा निकाला जाएगा। 01 जनवरी से 15 जनवरी, 2023 को उमरेड क्षेत्र की सभी ईकाइयों में गेट मिटिंग की जाएगी। वर्क टू रूल (नियमानूसार कार्य) कंपनी स्तर और उमरेड क्षेत्रीय स्तर की सभी कमेटियों का बहिष्कार 16 जनवरी, 2023 को पुरे उमरेड क्षेत्र में एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी। इसके बाद भी प्रबंधन ने कोई निर्णय नहीं लिया तो 16 वेकोलि के सभी क्षेत्रों में आंदोलन किया जाएगा।

  • Website Designing