रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी गौऱ ग्रुप (Gaur GROUP) ने मध्य प्रदेश में ग्वालियर के पास 80 करोड़ रुपये के निवेश से 15 मेगावॉट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित की है। ग्वालियर के पास महोबा में 50 एकड़ में फैली इस परियोजना का विश्व पर्यावरण दिवस पर उद्घाटन किया गया।

इस संयंत्र से सालाना 2.25 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होगी। इसकी क्षमता को भविष्य की जरूरतों को देखते हुए बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि इस सौर परियोजना से पैदा होने वाली बिजली को केंद्रीय ग्रिड में एकीकृत किया जाएगा और समूह की परियोजनाओं के लिए उपयोग किया जाएगा।

इनमें गौर सिटी मॉल, गौऱ सेंट्रल मॉल, द गौर सरोवर पोर्टिको और गौऱ सिटी सेंटर शामिल हैं। गौऱ ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मनोज गौऱ ने कहा कि “हमें 15 मेगावॉट महोबा सौर ऊर्जा परियोजना को पूरा करने और इसे विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्र को समर्पित करने की खुशी है। इस संयंत्र की न्यूनतम उपयोगिता अवधि 26 वर्ष है।“ गौऱ ग्रुप दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रियल एस्टेट क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी है। इसने छह करोड़ वर्ग फुट में फैली लगभग 65,000 आवास इकाइयों को विकसित किया है।

  • Website Designing