कोलकाता, 30 नवम्बर। कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में आयोजित जेबीसीसीआई की 7वीं बैठक भी बेनतीजा खत्म हो गई।

इसे भी पढ़ें : JBCCI Live Update : यूनियन की आपस में चर्चा खत्म, नेताओं ने यह रणनीति बनाई, बैठक में की वापसी

यूनियन पिछली बैठक की मांग से 2 फीसदी नीचे आकर 28 फीसदी एमजीबी पर आ चुका था, लेकिन सीआईएल प्रबंधन मुश्किल से 10 से 10.50 फीसदी पर पहुंचा और इस आंकड़े पर आकर हाथ खड़े कर दिए।

इसे भी पढ़ें : JBCCI Live Update: सीआईएल प्रबंधन 10% MGB पर अड़ा, यूनियन नेता बैठक से बाहर आकर बना रहे रणनीति

लिहाजा चारों यूनियन ने आंदोलन का बिगुल फूंकने का निर्णय लिया। 9 दिसम्बर को कोल इंडिया और अनुषांगिक कंपनियों तथा एससीसीएल के सभी क्षेत्रों में विरोध दिवस मनाया जाएगा। 7 जनवरी, 2023 को रांची में चारों यूनियन द्वारा संयुक्त कन्वेंशन किया जाना तय किया है। इस कन्वेंशन में हड़ताल की रणनीति तय की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : JBCCI की 7वीं बैठक में क्या होगा?, DPE- MGB पर बनेगी बात या आंदोलन का नोटिस?, पढ़ें इनसाइड स्टोरी :

एचएमएस के नेता शिवकुमार यादव ने कहा कि प्रबंधन तानाशीही रवैया अपना रहा है। आंदोलन ही एक मात्र रास्ता रह गया है।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing