महासमुंद : संसदीय सचिव चंद्राकर ने पानी टंकी सहित नाली निर्माण व सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जलकी और छपोराडीह को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर करीब डेढ़ करोड़ की सौगात मिली है।

महासमुंद। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जलकी और छपोराडीह को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर करीब डेढ़ करोड़ की सौगात मिली है। गुरुवार को संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जल जीवन मिशन के पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य सहित नाली निर्माण व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

ग्राम पंचायत जलकी व छपोराडीह में पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव, जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, खिलावन बघेल, संजय शर्मा, जसबीर ढिल्लो, तुलाराम साहू, रमेश चौधरी, यादबाई ध्रुव, दिलीप जैन, दिलीप चंद्राकर, माणिक साहू, गजेंद्र साहू, केशव चौधरी, राधेश्याम ध्रुव, विश्राम सिंह ध्रुव, गजानंद पटेल, पारस पटेल मौजूद थे।

संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र को आज करीब डेढ़ करोड़ की सौगात मिली है। जल जीवन मिशन के तहत ही करीब एक करोड़ चालीस लाख रूपए की लागत से पानी टंकी व पाइपलाइन का विस्तार किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी। इसके अलावा सड़क, नाली व सामुदायिक भवन की मांग भी पूरा होने जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में जनता से किये 36 बिंदुओं में से आधे से अधिक वादों को पूरा कर कीर्तिमान रचा है। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना साकार हो रहा है। वादा निभाने में भूपेश सरकार अव्वल है। ढाई साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ खुशहाल हुआ है, किसान आर्थिक रूप से मजबूत हुआ हैं। इसी वजह से पूरे देश में श्री बघेल नंबर वन मुख्यमंत्री बनने का भी कीर्तिमान बनाया है। उन्होंने ग्राम छपोराडीह में सितला मंदिर में आहाता निर्माण की घोषणा भी की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्णिमा साहू, रिमन ध्रुव, मालती साहू, रामजी ध्रुव, ताराचंद चौधरी, पीलू साहू, मिलाप ध्रुव, कुमार पटेल, कृष्ण कुमार पटेल, ठाकुर राम यादव, ऋषि पटेल, होरीलाल पटेल, उमाशंकर साहू, हीरालाल निषाद, बिसौहा राम ध्रुव, सागर पटेल, गुलाब ध्रुव, महादेव नेताम, गेंदलाल ध्रुव, जयंत ध्रुव, रतन साहू, संतोष साहू, तुलसी पटेल, सागर पटेल, बृजलाल, रंभा बाई पटेल, पान बाई, मेहतरीन बाई, फलेश्वरी, मोहन प्रजापति साधुराम आदि मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing