MCL : ओपी सिंह बने फुल टाइम CMD, कोयला मंत्रालय की चयन समिति ने की अनुशंसा

बुधवार को कोयला मंत्रालय की चयन समिति ने ओपी सिंह के नाम की अनुशंसा की। श्री सिंह एमसीएल में ही निदेशक तकनीकी के पद पर कार्यरत हैं तथा सीएमडी का अतिरिक्त चार्ज भी संभाल रहे थे।

कोलकाता, 18 मई। कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) के अध्यक्ष- सह- प्रबंध निदेशक (CMD) के पद के लिए ओपी सिंह के नाम की अनुशंसा की गई है।

इसे भी पढ़ें : केंद्र ने राज्‍यों से कहा – बिजली उत्‍पादन कम्‍पनियों को मिश्रण के लिए कोयला आयात करने के तत्‍काल उपाय करने के निर्देश दें

बुधवार को कोयला मंत्रालय की चयन समिति ने ओपी सिंह के नाम की अनुशंसा की। श्री सिंह एमसीएल में ही निदेशक तकनीकी के पद पर कार्यरत हैं तथा सीएमडी का अतिरिक्त चार्ज भी संभाल रहे थे।

इसे भी पढ़ें : 232 वगैनों को जोड़कर बनाए गए ’सुपर शेषनाग’ से महाराष्ट्र के पावर प्लांट को की गई कोयले की सप्लाई, देखें वीडियो :

कोयला मंत्रालय की चयन समिति के समक्ष 11 अधिकारियों के नाम एमसीएल के सीएमडी पद के लिए आए थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing