कोरबा (IP News). नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI के लिए यूनियन द्वारा संयुक्त चार्टर आफ डिमांड 10 जून को प्रस्तुत नहीं किया जा सकेगा। इस संदर्भ में अभा कोयला मजदूर संघ के महामंत्री और बीएमएस द्वारा जेबीसीसीआई के लिए नामित किए गए सुधीर घुरडे ने industrialpunch.com को बताया कि चार्टर आफ डिमांड को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। इसमें कुछ और सुधार किया जाना है। चारों यूनियन द्वारा इसको लेकर चर्चा की जा रही है। संभवतः 11 अथवा 12 जून को संयुक्त चार्टर आफ डिमांड सीआईएल प्रबंधन के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Alok Tandon gets additional charge as Secretary of the Ministry of Coal

इधर, यूनियन सहित कोयला कामगारों कोा अब जेबीसीसीआई- XI के गठन की अधिसूचना का इंतजार है। अधिसूचना जारी होते ही इसकी पहली बैठक भी तय हो जाएगी। पहली बैठक के साथ नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI की कार्यवाही प्रारंभ होगी। यहां बताना होगा एचएमएस, बीएमएस, सीटू और एटक ने जेबीसीसीआई के लिए प्रतिनिधियों के नाम सीआईएल को भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें: CIL TO HELP ESTABLISH 0XYGEN PLANT AT DISTRICT HOSPITAL IN JAMSHEDPUR

इंटक के तीनों गुटों ने भी नाम भेजे हैं, लेकिन सीआईएल प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि सक्षम न्यायालय के फैसले/ निर्देश पर ही इंटक को जेबीसीसीआई में जगह मिल सकेगी।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing